मिथुन राशि और विवाह योग

मिथुन राशि भचक्र की तीसरी राशि है और इस राशि का सबसे बड़ा अधिकार छोटे भाई बहिनो के लिए देखा जाता है बड़े भाई बहिनो के लिए इस राशि का महत्व बहुत ही कम माना जाता है। खुशबू नाम मिथुन राशि से ही आता है और इस राशि के लिए जब भी जीवन साथी के कारण पढ़ाई के कारण देखे जाते है तो सबसे पहले सप्तम को देखना जरूरी होता है. इस भाव की सप्तम की विशेषता होती है की जीवन साथी के मामले मे या तो खानदानी वर का मिलना होता है अथवा किसी प्रकार की असंगति होने पर जीवन साथी के द्वारा आजीवन कोर्ट केश और सामाजिक समझौते के लिए ही सोचना पड़ता है,लेकिन चंद्रमा के बुध के घर मे होने से और चंद्रमा के द्वारा अपने भाव को भावुकता से प्रदर्शित करने के कारण यह भी देखा जाता है की जातक के लिए जो भी काम होगा व्हा माता के द्वारा होगा और पिता की भावुकता पर यह चंद्रमा अपने बल को स्थापित कर लेगा।

हमारे एक जानकार है उन्होने अपनी जिंदगी मे सुख नाम की चीज नही देखी घर मे बड़ा होने के कारण छोटे भाई बहिनो के लिए अपने जीवन को लगा दिया और माता पिता के द्वारा बहुत जल्दी घर की ज़िम्मेदारी कंधो पर डाल देने के कारण शिक्षा भी पूरी नही हो पायी,साथ ही घर मे काम काज अधिक होने के कारण पिता ने माता की सुविधा के लिए शादी भी कर दी॥ पत्नी के आने के बाद खुद को बाहर कमाने के लिए जाना पड़ा और जो काम मिला वह भी एक रेगिस्तानी शहर मे सीमेंट की फैक्टरी मे काम करने को मिला। पानी तक की तकलीफ मे रहकर भी घर वालो की सहायता करने लगे और जब पत्नी ने देखा की यहाँ तो पूरी जिंदगी ही घर वालो की मुसीबतों को झेलना पड़ेगा तो वह अपने माता पिता के घर चली गई और कभी न आने के लिए अपनी राय भी सास स्वसुर को दे गई। बेचारे माता पिता ने शादी तो इसलिए की थी की बड़े घर मे और बड़े काम के अंदर बहू का सुख मिलेगा लेकिन बहू बिना लड़के की राय के घर को छोड़ कर चली गई।

लड़का जब छुट्टी आया तो उसे पता लगा की बहू चली गई है वह अपनी ससुराल गया तो ससुराल वालो ने गालिया देकर घरसे भागा दिया की वह कभी पत्नी को लेने के लिए नही आए वह दूसरी जगह अपनी लड़की का रिस्ता कर देंगे,लेकिन उसके घर पर नही भेजेंगे,श्रीमान जी अपना सा मुह लेकर घर वापस आ गए,उसी समय एक जानकार ने बताया की एक लड़की का पति उसे छोड़ कर चला गया है अगर वह चाहे तो वह उस लड़की की शादी को उसके साथ करवा सकते है,माता पिता तैयार हो गए और दूसरी साल मे उस लड़की से शादी पक्की हो गई। शादी के बाद वह लड़की उन श्रीमान जी के साथ नौकरी करने वाले स्थान पर आ गई और धीरे धीरे तीन लड़किया और एक लड़के की पैदाइस हुयी।

बड़ी लड़की की शादी तो कर दीगई लेकिन उस लड़की का लालन पालन शहर मे हुआ था विवाह गाव मे कर दिया गया तो वह गाव मे रहने के लिए राजी नही हुयी ऊपर से लड़की के ससुराल वाले भी उसे उस तरीके से नही रख पाये जैसे पढ़ी लिखी लड़की को रखा जाता है तीन चार साल रिस्ता चला और चलकरटूट गया। दुबारा से दूसरी जगह पर शादी की गई।

नौकरी का भी समय होता है समय आने पर नौकरी से जाने का वक्त हुआ तो श्रीमान जी ने अपनी दोनोलड़कियों के लिए शादी की बात सोची,जल्दी ही बड़ी लड़की बीच वाली लड़की के लिए तो वर मिला लेकिन शर्त यह हुयी की उसके छोटे भाई की भी शादी भी उसकी छोटी बहिन से कर दी जाये तो बिना किसी लें दें के शादी हो सकती है उसका कारण भी यह था की छोटा लड़का चश्मा लगाता है जिससेउसकी शादी मे दिक्कत आ सकती है। जो भी होना था वह हुआ शादी हुयी और दोनों लड़कियों की एक साथ शादी हुयी,दोनों को अच्छे वर मिले फोटो संलग्न है।

कुंडली मिथुन लगन की है और मिथुन ही राशि है चंद्रमा का त्रिकोणात्मक संबंध शनि से है,शनि तुला राशि का है और शनि का सप्तम संपर्क वक्री गुरु से है,वक्री गुरु का स्थान ग्यारहवे भाव मे है जो बड़ी बहिन के लिए अपनी स्थिति को बताता है। पति भाव का कारक भी गुरु है और गुरु वक्री होने के कारण संबंध का कारक भी जल्दी से विवाह आदि को करवाने वाला और दूर स्थान पर रहने वाला माना जा सकता है। 

गुरु और भूतकाल

गुरु का रूप इस संसार मे संबंधो के लिए माना जाता है गुरु ही इस संसार मे चलाने वाली बुराई और अच्छाई वाली हवा के लिए भी जाना जाता है। गुरु गोचर से जब काल पुरुष की कुंडली मे जिस राशि मे गोचर करता है उसी के अनुसार अपने फलो को प्रदान करता जाता है। पिछले समय मे गुरु का गोचर काल पुरुष की कुंडली के अनुसार मीन राशि पर चल रहा था इस कारण से संसार मे कुछ ऐसी हवा चल गई थी जिसे देखो वही अपने अपने स्थान से विदेश आदि के लिए देख रहा था,जितनी संचार व्यवस्था मे क्रान्ति आई थी,वायु यात्रा के साधनो के लिए जितना सोचा गया था उतना किसी अन्य प्रकार के याता यात के साधनो के लिए नही सोचा गया था बड़े ऊंचे भवन बनाने या हवादार और चमकीले दमकीले कारणो को पैदा किया गया था उतना पहले कभी भी नही देखा गया था। हमारे देश की हवा भी बदल गई थी छोटा सा आदमी भी परा शक्ति की बाते करने लगा था। ज्योतिष और ऊपरी हवाओ के बारे मे कितने ही सिद्धान्त लोगो ने अपने अपने अनुमान से गढ़ दिये थे,कोई भी किसी भी धर्म और धर्म के प्रसार के बारे मे बड़ी बड़ी बाते करने लगा था।

गुरु की दृष्टि हमेशा स्थान के अनुसार यानी जहां गुरु विराजमान है अपने स्थान से तीसरे स्थान अपने स्थान से पंचम स्थान अपने स्थान से सप्तम स्थान और अपने स्थान से नवे स्थान को बल देने तथा उनही स्थानो के बल को प्रदान करने के लिए भी माना जाता है। गुरु का स्थान मीन राशि मे था इसलिए बाहरी शक्तियों के लिए और विदेश यात्रा आदि के लिए लोगो के ख्याल अधिक थे,इसके बाद गुरु की निगाह वृष राशि मे होने के कारण लोग अपने विदेशी परिवेश के दौरान अधिक से अधिक धन और भौतिक वस्तुओं की बढ़ोत्तरी अपने कुटुंब की सहायता के लिए विदेश से मिलने वाली सहायता के लिए धर्म स्थान पर जाने और धन को खर्च करने के लिए भी अपनी युति को यह गुरु दे रहा था,इसके बाद गुरु का पंचम प्रभाव कर्क राशि पर होने के कारण लोगो की जो भी धार्मिक यात्राये हुआ करती थी वह अक्सर या तो पानी वाले स्थान के लिए या फिर बर्फीले स्थानो की तरफ अधिक जाने की मिलती थी। इस गुरु के कारण ही लोग अपने घर बनाने और घर संबंधी कारण बनाने के लिए भी अपनी अपनी योजनाए बनाया करते थे। गुरु के द्वारा ही पानी चावल चांदी और जनता के अंदर एक प्रकार की उद्वेग बढ़ाना भी शुरू कर दिया था,जनता का रुझान बाहरी शक्तियों को हटाने के लिए इसी गुरु का सहारा लेने के लिए अपनी युति को देने लग गया था,इस गुरु के अंदर यह भी भावना का उदय हो गया था की जो संबंध है वह केवल मानसिक हुआ करते थे और उन मानसिक संबंधो के चलाने अधिक तर लोग अपने अपने विकारो को एक दूसरे से मिलाने के लिए केवल मन से ही सोचने के लिए अपनी अपनी योजनाओ को बनाते रहे,कितने ही लोग अपने अपने जन्म के गुरु के अनुसार व्यापार मे जो चांदी चावल का करते थे या तो बहुत पनप गए या बिलकुल ही डूब गए। गुरु की सप्तम नजर कन्या राशि मे होने के कारण भी लोगो का एक सवाल हमेशा उनके जेहन मे उभरता था कि वे नौकरी करेंगे या कहाँ करेंगे,धन वाले क्षेत्रो मे अस्पताली क्षेत्रो मे और सेवा वाले क्षेत्रो मे काफी लोगो को रोजगार बाहरी सहायताओ के बल से काफी मिला।

बाहरी धन की आवक से और बाहरी धन को बाहर ही जमा करने के लिए इस गुरु ने अपनी शक्ति से लोगो के धन वाले स्थान को बचत के साधनो मे लगाने के लिए अपने अनुसार उपक्रम दिमाग के स्थापित किए और लोगो ने बैंक आदि मे अपना सहारा लेकर कितने ही बचत वाले उपक्रम अपने अंदर स्थापित किए,कितनों ने बैंक आदि मे जमा करवाने के बाद अपनी साख को बढ़ाया और कितनों ने ही अपनी साख को उधारी आदि के कारण गिराया भी,जिनहोने अच्छे काम किए लोगो की सहायता के काम किए उन्हे तो बाहरी धन से पूर्ण होना पड़ा और जिन लोगो ने उल्टे काम किए और हमेशा अपने दिमाग को उल्टे क्षेत्र मे लगाए रखा उनका धन या तो अस्पताल मे गया या किसी प्रकार से चोरी हुआ या छल से हरण कर लिया गया।

गुरु की नौवी दृष्टि वृश्चिक राशि पर होने के कारण लोगो की रुचि रिस्क लेने वाले कारणो की तरफ भी अधिक गई थी,लोग बिना किसी कारण के भी रिस्क लेने के लिए अपने दिमाग को लगा देते थे,जो पहले से ही धार्मिक थे उनकी रिस्क लेने की बातों को तो पूरा होता देखा गया और उनकी कोई भी रिस्क अपने अनुसार खरी उतरी,साथ ही जो लोग खरीदने बेचने और प्रापर्टी आदि के काम मे थे उनके लिए घर बनाकर और घर बनाकर बेचने खाली जमीने लेने और उन जमीनो पर मकान बनाकर बेचने पर गुरु से जिन लोगो के संबंध बहुत अच्छे थे उन लोगो ने तो खूब कमाया और जिन लोगो के संबंध सही नही थे जिन्हे अधिक चालाक होने की नजर से देखा जाता था वे डूब गए और उनकी कल्पना अधूरी भी रह गई तथा जो धन बल और जानकारी थी उन्हे ही ले डूबी। वृश्चिक राशि शमशान की राशि भी मानी जा सकती है,सही लोग तो राख़ से भी साख निकाल कर ले आए और खराब लोग अपनी साख को भी राख़ मे मिलाकर वापस गए। गुरु अपने अनुसार ही लोगो के लिए वृश्चिक राशि मे असर देने के बाद काम सुख मे भी बढ़ोत्तरी का कारक बना था,अच्छे लोगो ने धर्म से अपने काम सुख मे बढ़ोत्तरी की और गलत लोगो ने अपने काम सुख की खातिर जिन लोगो से पहले मित्रता और सहायता वाली बाते थी उनसे बिगाड़ भी ली और हमेशा के लिए बुराई भी ले ली।

इस नौवी नजर के कारण एक कारण और भी देखा गया कि जो लोग बहुत पहले से अपने को कार्य मे लगाए थे उनके लिए किसी प्रकार का आघात दिक्कत नही दे पाया और जो लोग अकसमात ही शुरू हुये थे वे अपने को आघात मिलने के कारण या तो दुनिया से ही दूर ले गए या अपने लोगो से ही दूर चले गए,इसका एक कारण और भी था कि जो लोग अपने को संभाल कर और बुद्धि से चलाते रहे वे सुखी रहे और जो लोग अचानक ही अपने को बदलने के लिए शुरू हुये वे लोग या तो धार्मिक और संबंधो से उच्चता मे गए या उन्हे समाज से बिलकुल ही दूर कर दिया गया।