ज्योतिष में योग,मन्दिर में भोग,अस्पताल में रोग,ज्योतिर्विद,पुजारी,और वैद्य के बस की बात ही होती है.
बुध शनि की युति
मैने जितनी भी कुंडलियां देखी है वे सभी बुध शनि की युति में अपने अनुसार व्यक्तियों के प्रति अपनी जान पहिचान को बहुत बडे विस्तार के साथ दिखाने में समर्थ देखे गये हैं। जिस भाव में बुध होता है वह उसी भाव के द्वारा कमन्यूकेशन के द्वारा अपने को विस्तार के क्षेत्र में ले जाने का प्रयास जी जान से करता है। लगन का बुध शरीर से शरीर की जानपहिचान बढाने में और दूसरे भाव का बुध धन और परिवार के रूप में अपनी जान पहिचान को बढाने में तीसरे भाव का बुध टेलीफ़ोन मीडिया टीवी अखबार लिखने लेखक का काम करने अपने पहिनावे अपने शरीर के अंगों को संचालित करने के द्वारा जान पहिचान बढाने का काम करता है,चौथे भाव का बुध इमोसनल रूप से मातृत्व का भाव प्रदर्शित रखने में दूसरे लोगों की भावना से जुड जाने से कविता और बहुत जोर से महसूस होने वाले शब्दों से घूमने से बाहर की जनता से बोलने चालने और घर की वाहन की स्थिति से दिखाने की क्रिया के द्वारा कमन्यूकेशन करते है,पंचम भाव का बुध स्कूली शिक्षा से प्रेम सम्बन्धों से भावनात्मक और भावनाओं में शिक्षा के क्षेत्र से राजनीतिक लोगों से अपने विचारों का आदान प्रदान करने से जल्दी से धन कमाने के साधनों से छठे भाव का बुध तकनीकी कामों से कर्जे की तकनीक जानने जैसे बैंक आदि का काम करना घर के कामों के करने का तकनीकी ज्ञान होना,धन को जमा करने और धन को रोजाना के कामों में खर्च करना,क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में पूरी जानकारी रखना,मीठा बोलना और बुद्धि को शार्प रखना,दुश्मनी को दूर करने की तकनीक जानना वकालत के काम करना धन के मामले में दुश्मनी को दूर करने या बढाने की तकनीक का भान होना बीमारी की तकनीक जानना बीमारी को बढाने या घटाने की तकनीक को जानना रोजाना के कामों के अन्दर कौन से काम के द्वारा बीमारी अधिक होने का अंदेशा है कौन सी दुश्मनी होने का अंदेशा है,कौन से कर्जे का होना हो सकता है आदि की जानकारी से अपने क्षेत्र का विकास करना,लिखने पढने कम्पयूटर के भेद जानना,सोफ़्टवेयर की तकनीक जानना आदि भी इसी क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है। इसके अलावा सप्तम के बुध से साझेदारी के कामो से व्यापार बोलचाल सुझाव देना ज्योतिष और व्यवसाय से सम्बन्ध रखना दो लोगों के बीच के मनमुटाव को दूर करवाना,कागजी कार्यवाही के द्वारा कानूनी जानकरी देना,लिखना जो सबके लिये फ़ायदे वाला हो,धन कमाने के क्षेत्र का विकास करने के लिये सलाह देना धन्धा व्यवसाय नौकरी आदि के बारे में जानकारी देना प्लेस मेंट देने का कार्य करने आदि से कमन्यूकेशन का फ़ील्ड बढाने का काम करना,अष्टम बुध के द्वारा बीमारी के बारे में बताना,मौत के बाद की सम्पत्तिओं की कागजी कार्यवाही को बताना,बीमा बचत मौत के बाद धन की स्थिति को निपटाने का काम करना मीडिया में जाकर जान जोखिम के कामों का ब्यौरा देना,छुपे हुये तंत्र आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना,खोयी हुयी वस्तुओं के बारे में पता करना,दांतों की बीमारी के बारे में बोलने या तुतलाने की बीमारी को ठीक करने का मंजन या पेस्ट बनाने के कामो को करना,शमशानी ताकतों के मंत्रों आदि को जानना उनका प्रयोग करना,गायनालोजिस्ट का काम करना दाई का काम करना,पराशक्तियों की आवाज को पहिचानना,ग्रहों के भेद को जानना,ज्योतिष की गूढ जानकारी को प्राप्त करना,ग्रहों की नीची हरकतों के बारे में उनकी रेमेडीज को बताना,नवें भाव के बुध के द्वारा धर्म भाग्य के द्वारा जानकारी को देना कानूनी किताबों को लिखने का काम करना यात्रा आदि के काम करने के बाद उनकी टिकटिंग का काम करना,हवाई यात्राओं के मामले में व्यापार करना,मीडिया और पबलिसिंग के कामों की कानूनी जानकरी रखना,भाग्य मंत्रों को बताना ग्रहों के अनुसार उनके भाग्य बढाने के मंत्रों को बताना उनके लिये पहिने जाने वाले रत्नों की जानकारी देना,सामाजिक कारणों का लेखा जोखा रखना,पारिवारिक बातों को बताना पिछले इतिहास को बताना आदि,दसवें बुध के द्वारा कैरियर की जानकारी देना,व्यवसायिक कार्य करवाना राज्य से सम्बन्धित गूढ जानकारी करना आदि माना जाता है,जीवन में काम करने के बाद काम की श्रेणी को वर्गीकृत करना,रहने वाले स्थान के बारे में जानकारी करना लोगों को उनके काम के बारे में सलाह देना कम्पयूटर आदि का काम करना कमन्यूकेशन कम्पनी से सम्पर्क बनाकर उनके द्वारा सरकारी कामों को करने का उपाय देना,सरकारी कानूनों को समझाने का काम करना भी माना जाता है। ग्यारहवें बुध के द्वारा कार्य के बाद मिलने वाले लाभ का लेखा जोखा रखना,कितने काम को कितने लोगों के द्वारा किया जाना और उसके अन्दर कितना लाभ या हानि होगी का ब्यौरा देना बडी बहिन के साथ रहना उसकी सहायता करना शिक्षा के समय अफ़ेयर आदि में मशूगल होना बडे भाई की नौकरी आदि के द्वारा जमीन की खरीददारी करना,लाभ के मामलों में पेपर वर्क का पूरा ज्ञान रखना आदि जाना जाता है,बारहवें भाव के बुध से विदेश से सम्बन्ध रखना विदेशी लोगों के बारे में जानकारी करना जन्म स्थान से दक्षिण पूर्व दिशा में प्रयोग की जाने वाली भाषा का ज्ञान प्राप्त करना,विदेश में जाकर विदेशी लोगों के कानून आदि की जानकारी करना वहाँ के कानून की सहायता कागजी कार्यवाही का पूरा ब्यौरा रखना उनके ऊपर खर्चा करना आदि जाना जाताहै।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
Guru ji, kya vakri budh or maargi budh dono hi same tarah ka prabhav dete hain? Jaise ki mera 12th mein hai or ye explanation kafi sahi hai, maine abhi yahaan ki law related studies bhi complete ki hain.
प्रियंका जी आप अपने प्रश्न का उत्तर इसी ब्लाग में "गुलिका-शनि-बुध" टापिक में पढ सकती हैं.
Post a Comment