आगे आने वाली दो मई २०१० को बृहस्पति का मीन राशि में भारतीय समय के अनुसार सुबह आठ बजकर दस मिनट पर प्रवेश होगा। गुरु का १ नवम्बर २०१० तक मार्गी प्रभाव मीन राशि में ही होगा। पाये के अनुसार गुरु का प्रभाव कर्क धनु कुंभ रासि वालों के लिये सुख समृद्धि की वृद्धि करने वाला,आर्थिक लाभ और सम्मान देने वाला स्वास्थ्य और उन्नति को देने वाला है,मीन मिथुन और तुला राशि वालों के लिये गुरु ताम्रपाद से गोचर करेगा, जो श्रम संघर्ष के साथ ही सफ़लता देने वाला होगा,वृष कन्या व मकर राशि वालों के लिये लौहपाद से गुरु का आगमन कष्टकारक और अशान्ति देने वाला है। १ नवम्बर २०१० से गुरु बक्री हो जायेगा,और उपरोक्त फ़लों में विपरीत फ़ल मिलने लगेंगे,तथा ६ दिसम्बर २०१० से उपरोक्त फ़लों का फ़िर से मिलने लगेंगे।
मेष राशि के लिये बारहवा गुरु अशुभ है,लौह पाद से आगमन मिश्रित फ़ल देने वाला माना जाता है,लेकिन गुरु के बारहवें होने के कारण इस जाति को बाहर जाने के अवसर मिलेंगे,और अधिकतर मामलों में वह खर्चा अच्छे ही कार्यों में करेगा। मानसिक और शारीरिक कष्ट होने की उम्मीद है,घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की अन्तिम क्रिया करने के लिये भी तीर्थ स्थान में जाना पड सकता है,धर्म यात्रा के लिये जाने वाले लोगों को संभल कर जाने की आवश्यकता होगी,कारण मीन राशि का गुरु अष्टम में विराजमान राहु को भी देखेगा और छले जाने या लूटे जाने का योग भी बनेगा। जल्दी से धन कमाने वालों के लिये और जो लोग ब्रोकर आदि का काम करते है उनके लिये खतरे का समय है,गुरु राहु का पंचम नवम त्रिकोण धन में झाडू लगाने के लिये भी माना जा सकता है। धन का खर्चा अधिकतर घर के मामलों में दवाइयों में किसी की मृत्यु आदि के बाद किये जाने वाले भोजों में भी किया जा सकता है। चौथा मंगल होने से जातक को वाहन आदि से भी कष्ट हो सकता है,अधिकतर मामलों में माता परिवार में किसी भयानक हादसे की जानकारी भी मिलती है,बिजली पानी पुलिस आग आदि से भी नुकसान हो सकता है।
वृष राशि वालों के लिये लाभ भाव में गुरु ताम्रपाद से फ़लदायी है,सफ़लता मान मर्यादा शिक्षा आदि में फ़लीभूत करने वाला माना जायेगा। आर्थिक लाभ के अवसर आयेंगे,लेकिन युवा वर्ग के लिये अनैतिक रिस्तों के कारण या किसी साझेदार के साथ उल्टे कामों में फ़ंसने के कारण भारी दिक्कत या बीमारी का समना भी करना पड सकता है। पडौसियों के साथ अचानक किसी बात से झगडा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment